---Advertisement---

ब्याहूत कलवार समाज में भगवान बलभद्र की पूजा 31 अगस्त को, अलका मैरिज गार्डन में होंगे विविध कार्यक्रम

On: August 19, 2025 5:32 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) । ब्याहूत कलवार समाज की ओर से 31 अगस्त, रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के चचेरिया स्थित पोस्ट ऑफिस के निकट अलका मैरिज गार्डन में भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा।

समारोह को सफल बनाने को लेकर सोमवार देर शाम अलका मैरिज हॉल में समाज के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूजा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और आयोजन समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। साथ ही इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में और भी भव्य करने का निर्णय लिया गया। इसमें नगर और आसपास के दर्जनों गांवों से समाज के लोग शामिल होंगे।

मौके पर अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी समाज के आराध्य देव भगवान बलभद्र की पूजा भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे पूजा-अर्चना से होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे प्रसाद वितरण, 11 बजे विचार गोष्ठी तथा दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज की एकता और संगठन का प्रतीक है। इस अवसर पर समाज के सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समाज के सभी लोग सपरिवार शामिल होकर इसे सफल बनाएं और समाजिक एकता को मजबूत करें। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में संरक्षक  रवि प्रकाश, कामता प्रसाद, विद्या सागर, भरत भूषण प्रसाद, अजय गुप्ता, पूर्व शिक्षक सीता राम प्रसाद, उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, अजय प्रसाद, कार्यकारणी सदस्य संतोष प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, रामू प्रसाद, देवशंकर प्रसाद, सुधीर प्रसाद, विनय कुमार, उमाशंकर प्रसाद, रणधीश कुमार, युवा अध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव नीरज कुमार, उपसचिव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष शुभम कुमार, धीरज कुमार, नित्यानंद कुमार,रवि प्रकाश बबलू, रितेश कुमार, सूरज कुमार, गौतम शेखर, अंकित कुमार, शुभम कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, दयानंद प्रसाद, उमंग कुमार, राजकिशोर कुमार, सतीश कुमार,आयुष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित