---Advertisement---

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 7 युवक चार मोटरसाइकिल के साथ पुलिस के शिकंजे में

On: December 29, 2024 10:32 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बहुत बड़ी सफलता मिलने की खबर आ रही है सात चोरों को चार मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने दबोचा है उनसे पूछताछ की जा रही है उनके अन्य साथियों की तलाश में और चोरी के वाहनों के तलाश में छापामारी जारी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने पत्रकारों की जानकारी दी की, बीते दिनों गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुछ युवक मानगो क्षेत्र में घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 15 नेचर पार्क के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया, इस दौरान एक मोटर साइकिल में सवार युवक पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे, इसके बाद वहां मौजूद जवानों ने खदेड़ कर उन तीनों को पकड़ा और पूछताछ में उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की और उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल भी चोरी की ही बताई, वही तीनों ने अपना नाम मोहम्मद इमरान, अफरोज उर्फ चेपा और निजामुद्दीन उर्फ मीनू बताया, तीनों मानगों के रहने वाले है, इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर उनके निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल बरामद की। वहीं उन वाहनों के कल पुर्जे खोलने वाले अब्दुल कलाम और बिक्री करने में डीलर की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शाहबाज के अलावे खरीद बिक्री में शामिल शेख अजीम और मोहम्मद आदिल को भी गिरफ्तार किया गया।वही इमरान पूर्व में भी मानगो क्षेत्र से 9 मोटरसाइकिल चोरी करने का मामले में जेल जा चुका है। वही फिरोज भी चोरी के मामले में जेल में बंद था. इनके पास से बरामद मोटरसाइकिले साकची, मानगो, सरायकेला के कपाली से चोरी की गई है। सिटी एसपी के अनुसार इस चोर गिरोह में कुल 10 सदस्य शामिल है जिसमें से एक को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. वही इन 7 अपराधियों के अलावा 2 अपराधी फरार है जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही यह जानकारी भी प्राप्त की जा रही है कि कहीं इनका संबंध अंतर राज्य गिरोह से तो नहीं। फिलहाल सभी को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now