राँची : राँची हवाई अड्डा पर एन, आई, आई ,एल, एम यूनिवर्सिटी (कैथल हरियाणा )वाईस चांसलर डॉ शमीम अहमद तथा मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश दलाल का एन, आई, आई ,एल, एम झारखंड राँची कार्यालय के सदस्यों ने स्वागत किया। मेम्बर ऑफ अकैडमिक कॉउन्सिल एन, आई, आई ,एल, एम यूनिवर्सिटी के डॉ अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार 17 जून को एन, आई, आई ,एल, एम यूनिवर्सिटी (कैथल हरियाणा) द्वारा सुबह 11 बजे रांची प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमे यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे स्पोर्ट्स, डांस, म्यूजिक, फैशन और कला संस्कृति से जुड़े छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा दिए जाने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।