---Advertisement---

Video: लड़की को सड़क पर गिराकर गला घोंटने की कोशिश, राहगीरों ने बचाया

On: January 6, 2025 12:10 PM
---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: अमरोहा में एक सिरफिरे ने बीच सड़क पर मेडिकल की छात्रा को जान से मारने की कोशिश की। आरोपी युवक ने छात्रा का गला उसी के दुपट्टे से घोंटकर उसे जान से मारने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों के समय पर हस्तक्षेप से पीड़िता को बचा लिया गया।

अमरोहा जिले के गजरौला गांव में रहने वाली मेडिकल कालेज की छात्रा जीएनएम (जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) की पढ़ाई करती है। आरोपी युवक (राहुल) उसी गांव का निवासी है और चार साल से छात्रा को परेशान कर रहा था। जानकारी के अनुसार युवक ने छात्रा को दूसरे लड़के से बात करते हुए देखा था, जिससे वह नाराज था। शनिवार की शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला जा रही थी, तभी आरोपी युवक ने उसे रोक लिया और बात करने के लिए स्कूटी से उतार लिया। मामला तब और बिगड़ गया जब उसने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसके दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश की।

स्थानीय निवासियों ने बीच-बचाव किया और युवती को बचाया, हालांकि आरोपी मौके से भाग गया। पीड़िता के परिवार ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है और अधिकारियों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now