---Advertisement---

VIDEO: मच्छर ने काटा तो भड़का शख्स, पॉलीथिन में पैक कर पहुंचा नगर निगम दफ्तर; उसके बाद जो हुआ हर कोई रह गया दंग

On: December 20, 2025 11:12 PM
---Advertisement---

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति मच्छर के काटने से इतना चिंतित हो गया कि उसने मच्छर को मारकर उसे सबूत के तौर पर लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंच गया।

यह अनोखी शिकायत देखकर निगम कार्यालय में मौजूद कर्मचारी भी कुछ देर के लिए हतप्रभ रह गए। उनसे निगम के अधिकारियों को मच्छर दिखाया और कहा कि उसे डर है कि जिस मच्छर ने उसे काटा है वह डेंगू वाला है, इसकी जांच की जाए। युवक की मांग पर नगर निगम के अधिकारियों ने मच्छर की जांच की। जिसके बाद पाया गया कि मच्छर सामान्य है।


जानकारी के अनुसार, कई इलाकों में डेंगू के बढ़ते मामलों की खबरें सुनकर व्यक्ति पहले से ही डरा हुआ था। इसी दौरान उसे मच्छर ने काट लिया। डेंगू का डर इस कदर हावी हो गया कि उसने मच्छर को तुरंत मार दिया और उसे पॉलीथिन में पैक कर दिया और पहले एक डॉक्टर के पास पहुंचा और उसे बताया कि उसे एक मच्छर ने काटा है अब उसे डर सता रहा है कि उसे डेंगू हो सकता है। डॉक्टर ने युवक को सलाह की दी वह जाकर डेंगू की जांच करा ले। इसके बाद वह सीधे नगर निगम कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। नगर निगम कार्यालय में जब व्यक्ति ने मच्छर को बाहर निकाला, तो वहां मौजूद कर्मचारियों के चेहरे पर हैरानी साफ नजर आई। हालांकि, व्यक्ति पूरी गंभीरता से अपनी बात रखता रहा। उसने अधिकारियों से कहा कि शहर में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और समय रहते अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं।

शिकायतकर्ता ने नगर निगम से मांग की कि प्रभावित इलाकों में तुरंत फॉगिंग कराई जाए, नालियों और जलजमाव वाले स्थानों की नियमित सफाई हो, साथ ही मच्छर नियंत्रण अभियान को और तेज किया जाए। उसका कहना था कि आम लोग डर के माहौल में जी रहे हैं और प्रशासन को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
इस अनोखे मामले की चर्चा अब शहर में तेजी से हो रही है। वहीं, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मच्छर नियंत्रण को लेकर अभियान लगातार चलाया जा रहा है और जहां भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां फॉगिंग और सफाई कराई जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से भी अपील की है कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। फिलहाल, मच्छर को सबूत बनाकर निगम पहुंचा यह व्यक्ति शहर में मच्छरों के बढ़ते खतरे और लोगों के डर की एक अनोखी तस्वीर पेश कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now