Tejashwi Yadav: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजद नेता तेजस्वी यादव की रैली के दौरान एक ड्रोन मंच तक पहुंच गया और पोडियम से टकरा गया। राजद नेता उस वक्त भाषण दे रहे थे और हादसे से चंद सेकेंड पहले झुककर खुद को बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तेजस्वी वक्फ बचाओ संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही वे कह रहे थे – ‘सभी अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेता, सभी सोशल एक्टिविस्ट…ठीक उसी वक्त एक ड्रोन हवा में लहराता हुआ सीधा मंच की ओर बढ़ आया और फूलों से सजे पोडियम से जा टकराया। तेजस्वी ने तेजी से रिएक्ट करते हुए झुककर खुद को सुरक्षित किया और कुछ पल रुकने के बाद अपना भाषण दोबारा शुरू किया।
इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाई और ड्रोन को हटाकर किसी तरह से स्थिती को नियंत्रित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह ड्रोन रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए तैनात किया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से वह अपने ट्रैक से भटक गया। सुरक्षा टीम ने तुरंत ड्रोन को जब्त कर लिया और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तेजस्वी यादव का तुरंत झुकना और खुद को बचाना साफ देखा जा सकता है।