---Advertisement---

VIDEO: बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच पर पोडियम से टकराया ड्रोन

On: June 30, 2025 2:18 AM
---Advertisement---

Tejashwi Yadav: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजद नेता तेजस्वी यादव की रैली के दौरान एक ड्रोन मंच तक पहुंच गया और पोडियम से टकरा गया। राजद नेता उस वक्त भाषण दे रहे थे और हादसे से चंद सेकेंड पहले झुककर खुद को बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तेजस्वी वक्फ बचाओ संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही वे कह रहे थे – ‘सभी अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेता, सभी सोशल एक्टिविस्ट…ठीक उसी वक्त एक ड्रोन हवा में लहराता हुआ सीधा मंच की ओर बढ़ आया और फूलों से सजे पोडियम से जा टकराया। तेजस्वी ने तेजी से रिएक्ट करते हुए झुककर खुद को सुरक्षित किया और कुछ पल रुकने के बाद अपना भाषण दोबारा शुरू किया।

इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाई और ड्रोन को हटाकर किसी तरह से स्थिती को नियंत्रित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह ड्रोन रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए तैनात किया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से वह अपने ट्रैक से भटक गया। सुरक्षा टीम ने तुरंत ड्रोन को जब्त कर लिया और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तेजस्वी यादव का तुरंत झुकना और खुद को बचाना साफ देखा जा सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now