---Advertisement---

उत्तराखंड के टनल में फंसे 41 मजदूरों का वीडियो आया सामने, देखें कैसी हालत में हैं

On: November 21, 2023 6:25 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

उत्तराखंड:- उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की पहली वीडियो मंगलवार को सामने आई है, जिसमें टनल में फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं। सुरंग के अंदर मलबे में से एक छह इंच चौड़ी पाइपलाइन डाली गई, जिसके जरिए मजदूरों के लिए खाने में खिचड़ी और पानी भेजा गया था। इसी पाइप में एक कैमरा भी डाला गया, जिससे वीडियो सामने आया है। जिसमें ये देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालातों में सुरंग में पिछले दस दिनों से रह रहे हैं।

टनल में फंसे मजदूरों का वीडियो

सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने सुरंग के अंदर एक छह इंच का पाइप डाला था, जिसके जरिए मजदूरों तक खाना भेजा गया। वहीं मजदूर किस हालात में हैं, उनकी तबीयत कैसी है, ये जानने के लिए इसी पाइप से एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भी भेजा गया, जिसमें सारे मजदूर दिखाई दे रहे हैं। इस टीम ने वॉकी-टॉकी के जरिए उनसे बात भी की और उनका हौसला भी बढ़ाया।

वर्टिकल सुरंग के जरिये रास्ता बनाने की कोशिश

वहीं, दूसरी तरफ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। मजदूरों को टनल से निकालने के लिए सभी विकल्पों पर एकसाथ काम किया जा रहा है। सोमवार को विदेश से एक टनल एक्सपर्ट भी यहां पहुंच गए हैं। वहीं सुरंग के ऊपर पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए मशीन से रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बेगूसराय: सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही खूंखार अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय,तेजस्वी यादव बोले,सीएम नीतीश सिर्फ मुखौटा, इस बार भाजपा कर रही है खेला

‘तू तो काला है, तेरा बेटा इतना गोरा कैसे…’ शख्स ने शक में उठाया खौफनाक कदम, दहला देगी ये कहानी

Bihar Cabinet Ministers List: नीतीश कैबिनेट में किस जाति के कितने मंत्री? यहां देखिए पूरी लिस्ट

नीतीश कुमार ने 10वीं बार संभाली बिहार की कमान, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बने डिप्टी CM

प्रेमिका से मिलने गए युवक को परिवार ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, तड़प तड़प कर तोड़ा दम