---Advertisement---

चलती एंबुलेंस से सड़क पर पटका शव, शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल

On: August 6, 2025 3:55 PM
---Advertisement---

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चलती एंबुलेंस से युवक का शव स्ट्रेचर सहित सड़क पर फेंक दिया गया। घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक शख्स एंबुलेंस के पिछले हिस्से से लटककर शव को नीचे धक्का दे रहा है। इसके बाद एंबुलेंस मौके से फरार हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और घटना ने लोगों को गहरा झटका दिया है।

दरअसल, एक युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जो पहले पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट में घायल हुआ था। शव को एंबुलेंस से गोंडा लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति ने स्ट्रेचर समेत शव को चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया और एंबुलेंस फरार हो गई। यह पूरी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और वीडियो व शिकायत के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now