---Advertisement---

VIDEO: अफेयर के शक में पिता बना हैवान, बेटी का हाथ बांधकर नहर में फेंका; मां रोती रही

On: October 4, 2025 7:51 PM
---Advertisement---

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक पिता ने अफेयर के शक के चलते अपनी ही 19 वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बेटी के हाथ बांधकर उसे नहर में धक्का दे दिया और हैरानी की बात यह है कि पूरी वारदात का वीडियो उसने खुद अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया।

थाना सिटी पुलिस ने आरोपी पिता सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो अब जांच का अहम सबूत है।

रिश्तेदार के घर ले जाने का झांसा देकर निकला था पिता

जानकारी के अनुसार, सुरजीत सिंह अपनी बेटी प्रीत कौर (19) के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी। 30 सितंबर की रात करीब 8:40 बजे वह बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर रिश्तेदार के घर ले जाने के बहाने निकला।

प्रीत के ममेरे भाई साहिल चौहान ने पुलिस को बताया कि उसे शक हुआ तो वह भी अपनी बाइक से उनके पीछे चल पड़ा। रास्ते में उसने देखा कि प्रीत के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और सुरजीत बाइक चला रहा था। जब वे खलीलवाली नहर के पास पहुंचे, तो सुरजीत ने बेटी को जबरदस्ती नहर में धक्का दे दिया और वहां से भाग गया।

कुछ घंटों बाद मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू और थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से कुछ ही घंटों में प्रीत कौर का शव नहर से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी सिद्धू ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सुरजीत सिंह अपनी बेटी के मोबाइल फोन और उसके दोस्तों के संपर्क को लेकर संदेह में था। इस शक ने धीरे-धीरे उसके दिमाग पर ऐसा असर डाला कि उसने यह निर्मम कदम उठा लिया।

वीडियो बना जांच का अहम सबूत

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नहर किनारे बेटी को धक्का देते वक्त पूरी वारदात का वीडियो अपने फोन से रिकॉर्ड किया था। अब यह वीडियो जांच टीम के पास है और इसे सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now