---Advertisement---

VIDEO: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भिड़े पुजारी और महंत, गाली गलौज और हाथापाई तक हुई

On: October 22, 2025 10:32 PM
---Advertisement---

उज्जैन: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बुधवार सुबह आस्था के इस पवित्र स्थल पर ऐसी घटना घटित हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच गर्भगृह में कुछ कथित साधु-संतों और एक पुजारी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और गाली-गलौज तक जा पहुंची। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरा घटनाक्रम मंदिर के CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है।


घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ और गोरखपुर के महंत शंकर नाथ गर्भगृह में पूजा-अभिषेक कर रहे थे। इसी दौरान मंदिर के पुजारी महेश शर्मा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गर्भगृह जैसे पवित्र स्थान में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।

सूत्रों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत पुजारी महेश शर्मा द्वारा महंतों के पहनावे पर की गई टिप्पणी से हुई। उस समय दोनों संत पूजा में लीन थे, लेकिन आपत्ति जताने पर माहौल बिगड़ गया। मामला गरमाने पर जब सभी नंदी हॉल तक पहुंचे, तब जाकर सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।

विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुजारी महेश शर्मा ने आरोप लगाया कि महंत महावीर नाथ ने उन्हें गालियां दीं, धक्का दिया और जान से देख लेने की धमकी दी। वहीं, महंत महावीर नाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि पुजारी ने महंत शंकर नाथ के साथ अभद्र व्यवहार किया। दोनों पक्षों ने मंदिर प्रशासक को लिखित शिकायत भी सौंपी है।

घटना के बाद मंदिर के पुजारी समुदाय ने एकजुट होकर महंत महावीर नाथ के गर्भगृह प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। दूसरी ओर, महंत महावीर नाथ और अन्य साधु-संतों ने पुजारी महेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने इस पूरी घटना को गंभीर और अनुचित बताया है। उन्होंने कहा, “गर्भगृह जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह का विवाद बेहद निंदनीय है। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। श्रद्धालुओं और साधु-संतों के बीच इस घटना को लेकर नाराजगी का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now