ख़बर को शेयर करें।

कर्नाटक: मंगलुरु में सड़क पर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे दो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अराजक तत्वों ने चाकू से बेरहमी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर मंगलुरु में भी बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर खुशी मना रहे थे। इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ता हरीश अंचन और नंदकुमार सड़क पर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जा रहे थे, इसी दौरान अराजक तत्वों ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिया जिससे दोनों सड़क पर खून से लथपथ गिर गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।