लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जिसने यात्रियों और रेलवे प्रशासन दोनों को चौंका दिया। हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13009) के स्लीपर कोच में सीट विवाद के चलते महिला यात्रियों और टीटीई के बीच जमकर हाथापाई हो गई। इस दौरान टीटीई को मामूली चोटें आईं और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, स्लीपर कोच में कुछ महिलाएं जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रही थीं, लेकिन उन्होंने बिना रिजर्वेशन के सीटों पर बैठना शुरू कर दिया। जब टीटीई दिवाकर मिश्रा ने उन्हें सीट खाली कराने के लिए कहा, तो विवाद बढ़ गया।
टीटीई दिवाकर मिश्रा का आरोप है कि महिलाओं ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि महिलाओं ने उनके चेहरे पर गर्म चाय डाल दी, शर्ट फाड़ दी और गले से सोने की चेन भी तोड़ दी। इस हमले में टीटीई को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोच में चीख-पुकार मच गई।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला यात्री और टीटीई के बीच धक्कामुक्की और जोरदार विवाद हो रहा है। अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर हंगामा तो शांत किया, लेकिन तब तक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका था।
घटना की सूचना मिलने के बाद टीटीई ने चारबाग जीआरपी को तुरंत सूचित किया और थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में महिलाओं पर हमला, मारपीट और अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह स्लीपर और रिजर्वेशन सीटों का नियमपूर्वक पालन करें ताकि भविष्य में ऐसे विवादों से बचा जा सके।














