---Advertisement---

VIDEO: जनरल टिकट पर स्लीपर में बैठी महिलाओं ने टीटीई की शर्ट फाड़ी, मुंह पर फेंकी चाय; मचा हंगामा

On: October 17, 2025 7:13 PM
---Advertisement---

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जिसने यात्रियों और रेलवे प्रशासन दोनों को चौंका दिया। हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13009) के स्लीपर कोच में सीट विवाद के चलते महिला यात्रियों और टीटीई के बीच जमकर हाथापाई हो गई। इस दौरान टीटीई को मामूली चोटें आईं और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।


जानकारी के अनुसार, स्लीपर कोच में कुछ महिलाएं जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रही थीं, लेकिन उन्होंने बिना रिजर्वेशन के सीटों पर बैठना शुरू कर दिया। जब टीटीई दिवाकर मिश्रा ने उन्हें सीट खाली कराने के लिए कहा, तो विवाद बढ़ गया।

टीटीई दिवाकर मिश्रा का आरोप है कि महिलाओं ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि महिलाओं ने उनके चेहरे पर गर्म चाय डाल दी, शर्ट फाड़ दी और गले से सोने की चेन भी तोड़ दी। इस हमले में टीटीई को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोच में चीख-पुकार मच गई।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला यात्री और टीटीई के बीच धक्कामुक्की और जोरदार विवाद हो रहा है। अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर हंगामा तो शांत किया, लेकिन तब तक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका था।

घटना की सूचना मिलने के बाद टीटीई ने चारबाग जीआरपी को तुरंत सूचित किया और थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में महिलाओं पर हमला, मारपीट और अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह स्लीपर और रिजर्वेशन सीटों का नियमपूर्वक पालन करें ताकि भविष्य में ऐसे विवादों से बचा जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन-इंचार्ज गिरफ्तार

लखनऊ: DRDO के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट इंजीनियर की संदिग्ध मौत, छुट्टी पर आए थे घर

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को भारत रत्न देने की मांग, मैनपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेम-प्रसंग में धोखा देना युवक को पड़ा भारी, गुस्‍से में भाभी ने काट द‍िया प्राइवेट पार्ट और फ‍िर…

शामली में मुठभेड़… एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर; 34 से अधिक मामलों में था वांछित

देवर ने भाभी को थिनर डालकर जलाया, खुद भी चपेट में आया; दोनों की मौत