रांची में आयोजित एयर शो का समापन, आसमान में अद्भुत नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
रांची: आज 20 अप्रैल 2025 को आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम रांची में आयोजित एयर शो का भव्य तरीके से समापन किया गया। भारी संख्या में दर्शकों ने इस एयर शो को देखा। भारी भीड़ और उससे भी भारी उनका उत्साह चरम पर था। ज़ब विमान की गर्जना आकाश में सुनाई दी दर्शकों ने भारत माता के जयकारों से फिजा को जयकारों से भर दिया।
- Advertisement -