BSF कैंप, मेरू में मनाया गया सतर्कता जागरुकता सप्ताह

ख़बर को शेयर करें।

भास्कर उपाध्याय/झारखंड वार्ता

हजारीबाग:- बल मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली के निर्देशाानुसार प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल मेरु कैम्प हजारीबाग में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 से दिनांक 05 नवम्बर 2023 तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह के रूप में मनाया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को के. एस. बान्याल, महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय हजारीबाग के द्वारा परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के प्रांगण में संस्थान में उपस्थित समस्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी प्रतिज्ञा/शपथ को दिलाकर प्रारम्भ किया गया। महानिरीक्षक के द्वारा समस्त उपस्थित बल के सदस्यों के बीच केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी विषय ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” के सम्बन्ध में तप्तर एवं कटिबद्व रहने के लिए बल दिया गया। उपरोक्त सप्ताह के दौरान महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के दिशानिर्देश में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत कार्मिकों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो क्रमवार रुप में निम्न है:-
दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को प्रशासनिक भवन प्रांगण में सत्यनिष्ठा शपथ परेड का आयोजन किया गया। 31 अक्टूबर 2023 को इस संस्थान में उपरोक्त विषय पर निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 84 सीमा प्रहरियों ने भाग लिया। 01 नवम्बर 2023 को उपरोक्त विषय पर सतर्कता अधिकारी द्वारा सभी कर्मिकों के बीच सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं पारदर्शिता को सुदृढ करने के सम्बन्ध में भाषण किया गया और बल के सदस्यों के बीच जागरुकता फैलाने का संदेश दिया गया। के. एस. बान्याल, महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में 02 नवम्बर 2023 को इस संस्थान के सतर्कता विभाग एवं केन्द्रीय विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरु कैम्प के तत्वावधान में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंकिता शर्मा की उपस्थिति में केन्द्रीय विद्यालय के सभी वर्गो के छात्र एवं छात्राओं के बीच उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में जागरुकता फैलाने हेतु निबंध लेखन एवं पोस्टर मेंकिंग/चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया व सतर्कता जागरुकता सप्ताह के पूरे सप्ताह हेतु प्रायोजित कार्यक्रम के आधार पर दिनांक 03 नवम्बर 2023 को महानिरीक्षक महोदय एवं सीमा प्रहरियो के द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी वेबसाइट (http//www.cvc.bsf.gov.in or http//www.bsf.nic.in) के माध्यम से ऑनलाईन शपथ लिया गया। उपरोक्तानुसार प्रायोजित कार्यक्रम के तहत इस संस्थान में केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो का सतर्कता शाखा द्वारा संचालन किया गया ।

के. एस. बान्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय ने प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप 04 नवम्बर 2023 को आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में कार्मिकों एवं छात्रों को पुरस्कृत किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक ने कहा कि किसी भी देश का उत्थान तभी हो सकता है जब वह देश भ्रष्टाचार मुक्त देश हो। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की सुरक्षा के साथ-साथ समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार की रोकथाम में भी अपना योगदान प्रदान करती है। महोदय ने कहा कि हमें सतर्कता जागरूकता व राष्ट्रीय एकता की शपथ को आत्मसात करना चाहिए और यह हमारे जीवन शैली के क्रियाकलापों में परिलक्षित होना चाहिए। महोदय ने कहा बच्चो के चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए, जिससे देश का भविष्य सुरक्षित रहे। अंत मे महोदय ने कहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का पहला कदम लोगों को भ्रष्टाचार तथा उनके परिणामों के बारे में जागरूक करना है ताकि भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में कामयाबी मिल सके।

Video thumbnail
बच्चों की गलती लेकिन खुद उठक-बैठक लगाने लगे हेडमास्टर , वीडियो हुआ वायरल
01:40
Video thumbnail
गारु के सरनाधाम में धूमधाम से मनी होली, श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
01:16
Video thumbnail
गुमला मे होली के शुभ अवसर पे किया गया कीर्तन भजन
00:18
Video thumbnail
कुख्यात अमन का अंतिम संस्कार पिता बोले पुलिस जेल प्रशासन के कारण जुर्म न छोड़ा फर्जी मुठभेड़ CBIजांच
02:06
Video thumbnail
अफवाह और नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं, गढ़वा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल!
03:20
Video thumbnail
पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ एवं उपकरण को किया विनष्ट
02:02
Video thumbnail
गोविंदपुर नाई समाज का भव्य होली मिलन समारोह,खूब उड़े रंग गुलाल,इस बार धूमधाम से होली मनाने का निर्णय
01:03
Video thumbnail
पालकोट थाना परिसर में होली, ईद और सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
04:10
Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles