रांची: केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर बुधवार को सीसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह ने किया। इस दौरान निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सी.एस. तिवारी, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री शंकर नागाचारी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री पंकज कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में Integrity Pledge का सामूहिक पाठ कराया गया। इस अवसर पर ई-प्लेज बूथ का उद्घाटन किया गया तथा सतर्कता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम जनता और कर्मचारियों के बीच ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के मूल्यों के प्रति जनजागरण करेगा।
सप्ताहभर चलने वाले इस अभियान के तहत सतर्कता विभाग द्वारा निबंध लेखन, वाद-विवाद, क्विज़, स्लोगन लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कर्मचारियों, विद्यार्थियों और हितधारकों में नैतिकता, पारदर्शिता और निष्ठा की भावना को प्रोत्साहित करना है।
सीसीएल सदैव अपने कार्यों में पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
रांची: सीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ














