ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):— स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को विजय दिवस समारोह बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त सेना अधिकारी सुनील कुमार चौबे ने मातृ भूमि की रक्षा करने वाले एवं देश की एकता एवं अखंडता में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ऐतिहासिक विजय के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात कक्षा दसवीं की बहन खुशी पलक मुस्कान शिवांगी एवं निशा ने स्वागत गीत स्वागतम शुभ स्वागतम प्रस्तुत की। कक्षा दशम के भैया आर्यन विभूति ने अंग्रेजी भाषण तथा हिंदी भाषण बहन खुशी कुमारी ने दी। वही कक्षा दास हम की बहन पलक पांडे ने एकल गीत सलाम उन शहीदों को प्रस्तुत की। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि को रामचरितमानस धर्म ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया।

युद्ध में होने वाले वीर शहीद जवानों को याद करते हुए मुख्य अतिथि सुनील कुमार चौबे ने कहा कि देश की सुरक्षा में जवान दिन-रात लगे रहते हैं। आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा की आज के दिन 1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत ने बंगला देश को आजाद करवाया था। इसमें पाकिस्तान सेना ने हार मानकर आत्म समर्पण किया था और पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक कैद कर लिए गए थे। संधि के दौरान बंगलादेश आजाद घोषित किया गया और कैदियों को रिहा किया गया था।

इसलिए 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री चौबे ने कहा कि हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश के खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने नई पीढ़ी के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि देश की सेवा में महिला की भी भर्ती हो रही है आप भी प्रयासरत हो और देश की सुरक्षा के लिए अपनी भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाचार्य नीरज कुमार सिंह, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय , सत्येंद्र प्रजापति, पिंटू कुमार सिंह, दीपक कुमार, सुजीत कुमार दुबे, अशोक कुमार, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, कौशलेंद्र झा, दिनेश कुमार, प्रसून कुमार, सुप्रिया कुमारी, रेनू पाठक, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियवंदा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा दसवीं की बहन पलक पांडेय व खुशी कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *