Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज़ इतिहास में दर्ज हो गया। टूर्नामेंट के पहले ही दिन देश के अलग-अलग मैदानों पर बल्लेबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। चौकों-छक्कों की बरसात के बीच एक ही दिन में कुल 22 शतक जड़ दिए गए, जिससे घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट का पुराना रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले किसी एक दिन में अधिकतम 19 शतक लगे थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा काफी आगे निकल गया।
रोहित–विराट की धमाकेदार वापसी
24 दिसंबर 2025 को भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे और आते ही छा गए। मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ जयपुर में सिर्फ 94 गेंदों पर 155 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 छक्के और 18 चौके शामिल रहे। वहीं विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों पर 131 रन बनाकर अपनी क्लास एक बार फिर साबित की।
सबसे ज्यादा चर्चा में रहा बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया मैच। बिहार ने 574 रन ठोककर लिस्ट ए क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस ऐतिहासिक मुकाबले में सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं बने, बल्कि भारतीय क्रिकेट को नए सितारे भी मिले। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा
बिहार के लिए खेलने उतरे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने महज 36 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं, बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंदों पर शतक ठोक दिया, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। इस मैच में आयुष लोहारुका ने भी 116 रन की शानदार पारी खेलकर बिहार की रन मशीन को और तेज कर दिया।
झारखंड बनाम कर्नाटक
झारखंड की ओर से ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक अपने नाम किया। हालांकि जवाब में कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने 147 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
सबसे बड़ी पारी: स्वास्तिक सामल का दोहरा शतक
दिन की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी ओडिशा के स्वास्तिक सामल के नाम रही। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 169 गेंदों पर 212 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
शतकवीरों की लंबी फेहरिस्त
इन बड़े नामों के अलावा शतक लगाने वालों की सूची काफी लंबी रही। इसमें अर्पित भटेवरा, रिकी भुई, ध्रुव शौरी, यश दुबे, सम्मर गज्जर, स्नेहल कौथंकर, शुभम खजुरिया, किशन लिंगदोह, अमन मोखड़े, हिमांशु राणा, रवि सिंह, बिप्लब सामंत्रे, फिरोज़म जोतिन और विष्णु विनोद जैसे बल्लेबाजों ने भी शानदार शतक ठोककर पहले दिन को पूरी तरह बल्लेबाजों के नाम कर दिया।














