जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान घायल ग्राम रक्षा समिति (वीडीजी) का एक गार्ड शहीद हो गया। उधमपुर के बसंतगढ़ के सांग इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में वीडीजी गार्ड घायल हो गया था।
#WATCH | Udhampur, J&K: IGP Jammu Zone, Anand Jain on his way to Basantgarh, after today morning's firing incident between police and terrorists, which injured a Village Defence Guard of J&K Police.
The area has been cordoned off and a thorough search operation is being carried… pic.twitter.com/PfpYHSPc8J
सेना ने इलाके में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सर्च अभियान शुरू किया था और सुबह करीब पौने आठ बजे गश्त कर रहे पुलिस और वीडीजी टीम की संदिग्ध आतंकवादियों से मुठभेड हो गई। जिसमें वीडीजी गार्ड को गोली लग गई। अधिकारियों ने बताया कि बसंतनगर के लोअर पोनर गांव के निवासी वीडीजी गार्ड मोहम्मद शरीफ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ‘इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ आतंकवादियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं।’