ख़बर को शेयर करें।

महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

लातेहार :- महुआडांड़ के चंपा पंचायत अंतर्गत गणसा सिदरा ग्राम के बीचोंबीच पुरानी पुलिया टूटने से आवागमन पांच छे महीनों से पूरी तरह से बाधित हैं । लोगों को एक ओर से दूसरे ओर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि पुल टूटे महीनों हो गया हैं।

उक्त पुल का रास्ता प्रखण्ड मुख्यालय को भी जोड़ता है। इस रास्ते से सिदरा गणसा होते हुए ग्रामीण कुरूंद व महुआडांड़ आया जाया करते थे। परंतु ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाइयां हो रही है। ग्रामीणो का कहना हैं कि अगर प्रशासन के द्वारा पुल का निर्माण करा दिया जाता है तो हम सभी ग्रामीणों को आने जाने में आसानी हो जाएगी। बताते चले कि उक्त पुल का निर्माण आरईओ विभाग लातेहार के द्वारा पांच वर्ष पूर्व किया गया था। परंतु गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण यह पुल गिर गया। पुल के गिर जाने से चंपा पंचायत के सिदरा, गणसा, बोराकोना, धवईटोली ग्राम के लोग परेशान है। लोगों ने कार्य करने वाले ठेकेदार पर कारवाई करने की मांग की हैं।

क्या कहते हैं वहां के ग्रामीण

सिदरा और गणसा के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चों को स्कूल आने-जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और हम सभी ग्रामीण अपने आप को प्रखंड मुख्यालय से कटा हुआ महसूस कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *