---Advertisement---

मध्य प्रदेश: बंधक युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, एएसआई की मौत,थानाध्यक्ष व कई पुलिसकर्मी घायल, धारा 163 लागू

On: March 16, 2025 6:19 AM
---Advertisement---

मध्य प्रदेश : मऊगंज जिले में शनिवार को शाहपुरा थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाने की खबर मिलते ही जब शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर ईंट पत्थरों और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम भाग कर अपनी जान बचाने लगी। इसी दौरान एक एएसआई राम चरण गौतम की मौत की खबर है जबकि बंधक बने युवक सनी द्विवेदी की भी मौत की खबर है। ग्रामीणों के हमले में थाना अध्यक्ष समेत लगभग आधा दर्जन पुलिस वालों के घायल होने की बात बताई जा रही है। मामला बिगड़ता देश प्रशासन में धारा 163 लागू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहसीलदार कुमारे लाल पनिका और टीआई संदीप भारती को गंभीर चोटें आई है। बुरी तरह की गई मारपीट से तहसीलदार के हाथ-पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि टीआई संदीप के सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके अलावा पुलिस टीम में शामिल अनंत मिश्रा, एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी अंकित सुल्या और एएसआई जवाहर सिंह यादव भी घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, बवाल के बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गड़रा गांव में धारा 163 लागू कर दी है। साथ ही सीधी और रीवा से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात किया गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।डीआईजी साकेत पांडे के अनुसार जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी गुट के लोगों ने ब्राह्मण परिवार पर हमला बोल दिया। सनी द्विवेदी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई, लेकिन वहां पहुंचने से पहले सनी द्विवेदी की हत्या कर दी गई। पुलिस टीम को देखते ही आदिवासी गुट के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को घेर लिया। हमले में एएसआई रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संदीप भारती, तहसीलदार पनिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और बृहस्पति पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। तहसीलदार पनिका और टीआई संदीप को गंभीर चोटें आई हैं।

क्यों की गई युवक की हत्या?

शनिवार रात को मऊगंज में हुए विवाद का असली कारण दो महीने पहले हुआ एक सड़क हादसा है। इस हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार का आरोप था कि अशोक की हत्या की गई, उन्होंने इसका आरोप सनी द्विवेदी पर लगाया था। लेकिन, पुलिस ने जांच के बाद सनी को क्लीनचिट दे दी। लेकिन, आदिवासी परिवार इससे संतुष्ट नहीं था। वह अशोक की मौत का जिम्मेदार सनी द्विवेदी को मान रहे थे। इसी के चलते शनिवार को आदिवासियों के एक जुट ने सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

तहसीलदार को बेरहमी से पीटा, एसडीओपी को बनाया बंधक

आदिवासियों की उग्र भीड़ ने तहसीलदार कुमारे लाल पनिका को घेर लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में उनके दोनों हाथ और दोनों पैर फैक्चर हो गए और सिर भी फट गया। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उधर, हमले के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीओपी अंकित सुल्या को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम फायरिंग करते हुए अंदर घुसी और एसडीओपी को कमरे से बाहर निकालकर लाई। साथ युवक सनी द्विवेदी का भी शव लेकर आई।

हमले में गंभीर रूप से घायल तहसीलदार कुमारे लाल पनका, शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, एएसआई जवाहर सिंह यादव, राम केवट और राम लखन मिश्रा को रीवा रेफर किया गया है। वहीं, प्रीति यादव, विकास पांडेय, देववती सिंह, रामवचन यादव, बृहस्पति पटेल को मऊगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालात को लेकर क्या बोले रीवा एसपी

रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के मऊगंज में पथराव हुआ था और कुछ लोगों को बंधक बनाया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधकों को मुक्त कराया। इस घटना में पथराव के कारण एक नागरिक और एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। कुछ पुलिस कर्मी और एक तहसीलदार घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now