बुंडू: आजसू पार्टी के जिला वरिया उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में बूढ़ाडीह गांव के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा एसडीओ बुंडू तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीएचडी विभाग की लापरवाही के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा गया।
जानिए क्या कहते हैं ग्रामीण
बुढ़ाडीह गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के हरिजन टोला में पीएचडी विभाग के द्वारा धंसे हुए बोरिंग में मशीन डाल दिया गया। इसके बाद पानी के लिए पूरे टोले को परेशानी झेलना पड़ रही है। कई बार कनीय अभियंता तथा विभाग के अधिकारियों को फोन कर शिकायत कर चुके हैं बावजूद स्थिति जस की तस रही है। मामले को लेकर आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में जहां लोग छोटी-छोटी परेशानियों से त्रस्त है, वहीं पानी नहीं मिलने के कारण हरिजन टोला के ग्रामीणों द्वारा नदी जाकर चुआं बनाते हुए पानी निकालकर घर लाते हैं और इस पानी का उपयोग करते हैं।
जानिए एसडीओ ने क्या कुछ कहा
इस मामले में बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है फोन के माध्यम से पीएचडी विभाग के पदाधिकारी को कार्य करने के लिए सूचित किया है। जल्द ही लोगों की समस्या दूर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की बहुत सारी समस्याएं देखी जा रही है, जिसे लेकर एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट मंगाई जाएगी।