सिल्ली: भारत माता अस्पताल सिंगपुर के समीप रविवार को महुआ चटानी कलवाडीह तथा काटाडीह गांव के ग्रामीणों की एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कलवाडीह से काटाडीह को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए जमीन चिन्हित करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। कांटाडीह निवासी शिशुपाल महतो ने इसकी जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों से प्रातः 7 बजे बैठक स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है।