रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): रमना प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर मुख्य सड़क व मंदिर परिसर की सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय के मुख्य मार्ग से की गई। बीडीओ विकास पांडेय, प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि बिरंची पासवान, दिवाकर सिंह, गिरिजेश शर्मा (BPM JSLPS), आनंद कुमार, फूलचंद (BFT), आदर्श टोपो, रवि कुमार, श्रीकांत कुमार समेत दर्जनों प्रखंड कर्मी और जलसहिया अभियान में शामिल हुए।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दिया संदेश
बीडीओ विकास पांडेय ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की बुनियाद है। दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के सामने डस्टबिन रखें और कचरा इधर-उधर न फेंकें।”
प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि “स्वच्छता ही स्वास्थ्य की पूंजी है। जब तक हम अपने आस-पास साफ-सफाई नहीं रखेंगे, स्वस्थ समाज की कल्पना अधूरी रहेगी।”
विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि “गंदगी और जलजमाव डेंगू, मलेरिया व हैजा जैसी बीमारियों को जन्म देता है। हर परिवार को अपने घर और आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रखना होगा।”
जनसहभागिता को मिला बढ़ावा
अभियान में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी और ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्वच्छता को लेकर नई ऊर्जा का संचार होगा।
अभियान होगा निरंतर
बीडीओ ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं रहेगा। इसे लगातार चलाया जाएगा और स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व पंचायत स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।