सिल्ली: प्रखंड के राशन डीलर द्वारा राशन की लगातार कटौती के विरोध में सोमवार को सिल्ली प्रखंड मुख्यालय पर दोबाडू और बड़ा चांगडू पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना दिया. झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति के देवेंद्र महतो ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोबाडू, बड़ा चांगडू समेत प्रखंड के सभी डीलर कार्डधारियों का राशन काटते है. दो महीने का अंगूठा लगवाकर एक महीने का ही राशन दिया है। विरोध करने पर डीलर कार्डधारियों को ही भला बुरा कहते है. प्रदर्शनकारियों ने डीलर एवं व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी पहुंचे। बीएसओ ने बताया कि जिन गांव के लोग पहुंचे है उनके डीलर को बुलाया गया है बात चीत करके सुधार के लिए करवाई की जायेगी. इधर, भीड़ का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र महतो ने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण अनशन पर बैठेंगे।