---Advertisement---

दुमका: मुस्लिम युवक के साथ भाग रही आदिवासी महिला को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पंचायत में हुआ सुलह

On: February 17, 2025 5:29 AM
---Advertisement---

दुमका: रानेश्वर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के एक गांव में शादी की नीयत से भाग रहे एक प्रेमी युगल को गांव के लोगों ने शनिवार की रात पकड़ लिया। दोनों को रात भर प्रधान के घर में बंधक बनाकर रखा गया, जिन्हें रविवार की सुबह पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो जाने से इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं कराई गई।

जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति का नाम शेख रबीउल है। वह डुमरा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह पशु व्यपारी है। वह दो बच्चों का पिता है। ग्रामीणों ने उसे छामी मरांडी नामक एक तलाकसुदा महिला के साथ खेत में पकड़ा था। गांववालों ने दोनों को पकड़कर प्रधान के हवाले कर दिया। रातभर प्रधान के घर में बंधक रखा। सुबह प्रधान ने पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद दोनों परिवार के लोग थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कहा कि दोनों बालिग हैं और केस नहीं चाहते। दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हो गए। गांव में पंचायत हुई। युवक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। रकम जमा करने के बाद मामला रफा-दफा हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now