मेराल:हाथियों से सुरक्षा और मुआवजा की मांग को लेकर मेराल प्रखंड की तिसरटेटूका पंचायत वासियों ने विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से जान माल की गुहार लगाई है। इसके बाद विधायक ने अपने प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी के साथ ग्रामीणों को जिला उपायुक्त कार्यालय भेज दिया। जहां उपायुक्त की गैर मौजूदगी में भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। हाथियों से सुरक्षा व मुआवजा की मांग की गई।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों से हाथियों ने तिसरटेटूका पंचायत के बहेरवा, बानाजांघ, कोलोदोहर, गेरूआसोती, टेटूका कला, टेटूका खूर्द, पेंदली और जमुआ सहित कई गांवों में भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी है।
ज्ञापन में पंचायत की मुखिया मनीषा देवी, लाला भुईया, विक्रम कुमार, सुखदेव भुईया, शंभू यादव, राजेश्वर राम, सीमा देवी, समुद्री देवी, फुलमतिया देवी, नेजाम अंसारी, मोहन भुईया, सुनीता देवी, बिगु साह, सुरेंद्र राम, वीरेन्द्र भुईया सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं।