रांची: झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है। कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। वे सोमवार को बुंडू से आए पार्टी कार्यकर्ताओं, आंदोलनकारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की असली ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं। इसी क्रम में उन्होंने क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बुंडू से आए कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कैंप कार्यालय में अपनी विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जबकि आंदोलनकारियों और स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी बात रखी।
उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा तथा समाधान के लिए ठोस पहल की जाएगी।
विनोद पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंड के बहुमुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है। समाज के हर वर्ग के उत्थान के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार और नौकरी के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, वहीं आधी आबादी को ‘मंईयां सम्मान योजना’ के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में भी सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।










