बोलेरो एवं हाईवा में जोरदार टक्कर, 9 लोग घायल

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली :- सिल्ली थाना अंतर्गत बुंडू से सिल्ली होते हुए बंगाल की ओर मंगलवार की सुबह 3:00 बजे जा रही बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 01 जीडी 3109 झाबरी के समीप तेज रफ्तार से आ रही हाईवा से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बोलेरो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सिल्ली थाना को दिया गया घटनास्थल पर सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप अपने दल बल के साथ पहुंचे एवं सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सिल्ली सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बोलेरो पर सवार लोग पश्चिम बंगाल के घाटियाली निवासी है घायलों में शशांक शेखर सिंह मुंडा, विकास कुमार मुंडा, प्रताप सिंह मुंडा, रामकल्प सिंह मुंडा, राम बिहारी सिंह मुंडा, बृहस्पति सिंह मुंडा, राम सिंह मुंडा, रामविलास मुंडा एवं कपिल देव सिंह मुंडा आदि शामिल है सभी लोग आशीर्वादी कार्यक्रम से बंगाल लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही झाबरी के निकट हाईवा नंबर जे एच बी एच 3444 बोलेरो को जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो कुछ दूर तक घिसटते हुए चला गया जिससे सभी नौ लोग घायल हो गए।