सिल्ली:- सिल्ली थाना अंतर्गत हजाम गांव के समीप पिछले 9 जुलाई को तलाब के मेड बांधने के क्रम में दो पक्षों के आपसी मारपीट में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक घायल दिलीप सिंह मुंडा सिंहपुर नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। परंतु आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। भुक्तभोगी इस संबंध में जल्द ही उपायुक्त से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी देंगे।
इस संबंध में हजाम निवासी राहुल सिंह मुंडा ने 8 आरोपियों समेत एक अज्ञात पर सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि
अपनी पुश्तैनी बूढ़ा पोखर तलाब को साफ सफाई के लिए मेड को काटा गया था। बरसात के दिनों में
पानी जमा हो इसके लिए पिछले 9 जुलाई को 12:30 बजे दिन में हम सभी भाई भतीजे मिलकर तालाब के मेड को बना रहे थे। इसी क्रम में बंसन्त सिंह मुंडा
हेमंत,करम ,मुन्ना सभी जयनगर निवासी एवम लीलमोहन ,
मोती लाल ,बीरेंद्र ,दयानन्द सभी हजाम गांव निवासी लाठी डंडे एवं रड लेकर आए एवं अनावश्यक मारपीट करने लगे। इस क्रम में मैं राहुल सिंह मुंडा,अनिल मुंडा ,प्रवीण सिंह मुंडा किशोर सिंह मुंडा,कमलेश सिंह मुंडा, दिलीप सिंह मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। दिलीप सिंह मुंडा के सिर पर अत्यधिक चोट लगी है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी आकाशदीप ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बहुत जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।