---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर के कमलापुरी समाज के अध्यक्ष बने वीरेंद्र कमलापुरी, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, सदस्यों ने संभाली जिम्मेदारी

On: July 29, 2024 1:31 PM
---Advertisement---

निस्वार्थ भाव से ईमानदारी पूर्वक समाज के लिए कार्य करूंगा :  वीरेंद्र

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :— अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज की बैठक रविवार को स्थानीय अनिकेत पैलेस में संपन्न हुई। बैठक में समाज के सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने को लेकर नई कमेटी का गठन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजमणि प्रसाद कमलापुरी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपसंयोजक जितेंद्र प्रसाद, शिवप्रसाद, काशी प्रसाद, धीरज कमलापुरी, रमेश कमलापुरी एवं हृदयानंद कमलापुरी शामिल थे।

बैठक में सर्व सहमति से कमलापुरी वैश्य समाज के श्री बंशीधर नगर के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी को निर्विरोध मनोनीत किया गया। जबकि सचिव प्रमोद कुमार कमलापुरी को, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार को, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं उमाशंकर प्रसाद समेत 11 संरक्षक व 11 सदस्यीय कार्यकारिणी को नियुक्त की गई।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी (फोटो)

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजमणि प्रसाद ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा स्थानीय समाज के बुजुर्ग लोगों को फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हृदयानंद कमलापुरी और रमेश कमलापुरी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमणि गुप्ता ने कहा कि समाज एकजुट है। समाज में फैली कुरीतियां दूर कर गरीब के उत्थान के लिए हर लोगों को आगे आने की जरूरत है। शिक्षा और गांव की विकास के लिए तत्पर रहें। कहा कि देश में कमलापुरी वैश्य समाज अपनी खास पहचान रखती हैं। इसके बावजूद भी आजादी के बाद से लेकर आजतक राजनीतिक पार्टियों हमारी उपेक्षा करती रही है। उपस्थित लोगों द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए उनकी व्यक्तिगत राय ली गई। साथ ही समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि राजमणि कमलापुरी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि वे समाज के लिए हर पल तन, मन व धन से तैयार रहेंगे। ईमानदारी पूर्वक समाज के सभी तबके के लोगों के साथ मिलकर उनके हित का ख्याल रखते हुए अपने कार्य का निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि कमलापुरी समाज का देश के विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान रहा है। देश के उन्नति एवं विकास के लिए कमलापुरी समाज के लोगों ने सदैव बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। कहा कि संगठन में अपार शक्ति होती है। अनुशासन, सकारात्मक सोच एवं सामूहिक प्रयास से बड़ा से बड़ा मुकाम प्राप्त किया जा सकता है। हम सभी लोगों को आपसी मतभेद बुलाकर और एकजुट होकर कार्य करना होगा। श्री कमलापुरी ने कहा कि समाज की ओर से मेरे ऊपर जिस भरोसा के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका मैं बखूबी से निर्वहन करुंगा।

कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोग

उधर वीरेंद्र कमलापुरी को अध्यक्ष बनाए जाने पर समस्त कमलापुरी वैश्य समाज के तरफ से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि आपके नेतृत्व में कमलापुरी वैश्य परिवार समाज आगे बढ़ेगा और समाज विकास का नया आयाम लिखेगा।

कार्यक्रम का मंच संचालन हृदयानंद कमलापुरी ने किया। मौके पर अनिल कमलापुरी, रामकुमार साह, रामाशंकर प्रसाद, समाजसेवी हजारी प्रसाद, मनदीप प्रसाद, शिव प्रसाद, गोपाल प्रसाद, रामप्रसाद कमलापुरी, जवाहर प्रसाद, ईश्वरी प्रसाद, जीतू बाबू, दीपक कमलापुरी, अनिल प्रसाद, राजू प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, प्रमोद कमलापुरी, रामकेश साव, ललन प्रसाद, शंभू प्रसाद सहित कमलापुरी समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित