विश्वकर्मा जयंती आज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

On: September 17, 2024 2:40 AM

---Advertisement---
Vishwakarma Jayanti 2024: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन विश्वकर्मा की पूजा का पर्व, विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। हर साल 17 सितंबर को उनकी जयंती मनाई जाती है। इस बार मंगलवार के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। इस दिन को विश्वकर्मा दिवस भी कहते है। हर साल कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान पूजा की जाती है। इस दिन लोग अपने औजारों, मशीनों और अस्त्रों की अच्छे से साफ-सफाई करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। ये दिन मुख्य रूप से शिल्पकारों के लिए बहुत खास होता है। कई जगह इस दिन दुकानें और कारखाने बंद रहते हैं।
इस मौके पर कई राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की झाकियां निकाली जाती हैं।
पूजा का शुभ मुहूर्त
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त 17 सितंबर की सुबह 06 बजकर 07 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
पूजन विधि
इस दिन अपने कार्यस्थल पर लोग आसान विधि से पूजा करें। सबसे पहले उन्हें ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए। इसके बाद पूजा वाले स्थान की साफ-सफाई कर वहां एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर उसपर भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर या कोई छोटी प्रतिमा रखनी चाहिए। उसके बाद उस स्थान को फूलों से सजाना चाहिए और फैक्ट्री और कारखाने में उपयोग होने वाले पुर्जे को भी उनके सामने रख उन पर कलावा बांधकर उसकी पूजा करनी चाहिए। पूजा के दौरान फल, मिष्ठान अर्पण कर हवन करना चाहिए। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा का प्रसाद भी लोगों में वितरण करें।