---Advertisement---

रांची: YBN विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया ‌विश्वकर्मा पूजा

On: September 17, 2025 8:30 PM
---Advertisement---

रांची: YBN विश्वविद्यालय के वर्कशॉप विभाग में आज श्रद्धापूर्वक एवं विधिवत विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पूजा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन के साथ हुई। इसके बाद वर्कशॉप में स्थापित सभी मशीनों एवं उपकरणों की पूजा-अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा, जिन्हें “शिल्प, इंजीनियरिंग एवं वास्तुकला के देवता” के रूप में जाना जाता है, की प्रतिमा के समक्ष सामूहिक प्रार्थना की गई। विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और संस्थान की प्रगति की कामना की।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने कहा, “विश्वकर्मा पूजा न केवल तकनीकी शिक्षा के महत्व को दर्शाती है, बल्कि यह छात्रों में कार्यकुशलता, परिश्रम और नवाचार के प्रति सम्मान का भाव भी विकसित करती है।”

पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन वर्कशॉप विभाग की टीम ने किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now