जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में भगवान विश्वकर्मा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ की गई।वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई, जिसके बाद देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।भगवान विश्वकर्मा को समर्पित इस पूजा में संस्थान के लोगों ने वास्तुकला, तकनीक और सृजनात्मकता के प्रतीक भगवान से ज्ञान, कौशल और उन्नति की कामना की।
संस्थान के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक गण, छात्र, प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय समेत अन्य कर्मियों ने भाग लिया।
पूजा के उपरांत सभी उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर को और भी विशेष बनाने में संयोजक प्रणव घोष, विनीत प्रसाद, दीपक सरकार, वरुण कुमार, रंजीत कुमार, प्रीति, नकुल कुमार, जगदीश महतो, रोहित, सुमन कुमार, हरेश, अजीत कुमार और मृणमय कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
संस्थान में पूरे दिन भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहा। विश्वकर्मा पूजा के इस आयोजन ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विद्यार्थियों और शिक्षकों को सृजन और नवाचार की दिशा में प्रेरित किया।