जमशेदपुर: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 17/09/2023 को “सरोजिनी टेक्नीकल इन्स्टीच्युट ” के तत्वाधान में 919, 920 रामलीला मैदान, साकची, जमशेदपुर में विश्वकर्मा पूजा बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा मेधावी छात्रों को परस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को सम्मिलित किया गया।
लगभग 300 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें इन्स्टीच्युट के डायरेक्टर श्री एम० एस० शेखर राव सह धर्मपत्नी श्रीमति एम वेंकट लक्ष्मी, पुत्र कार्तिक राव एवं दामाद श्री आई0 सन्तोष पुत्री श्रीमति एम० माधुरी तथा संस्थान के सदस्यों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में हमारे पूर्वी सिंहभूम के विधायक श्री सरयू राय जी ने दीप प्रज्वलित कर बच्चों को संबोधित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया तथा उनके बीच पुरस्कार वितरित किया।
गीत-संगीत का कार्यक्रम हमारे शहर के उभरते हुए कलाकार संजय जी के मधुर गीतों के साथ सम्पन्न हुआ एवं दोपहर 1 बजे भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई ।
ज्ञातव्य है कि यह संस्था सरोजिनी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा संचालित है जो झारखण्ड के अलग-अलग शहरों में कई तकनीकी शिक्षण संस्थान चला रही है इस तकनीकी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं को सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। इस ट्रस्ट के द्वारा बुण्डु, जिला-रॉची में सरोजिनी इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नोलोजी के नाम से डिप्लोमा कॉलेज शुरू जो बुण्डु जैसे पिछड़े क्षेत्र को उन्नति प्रदान करने में वरदान सिद्ध होगा। भविष्य में यह ट्रस्ट कई अन्य तकनीकी क्षेत्रों में भी विकास के लिए तकनीकी संस्थान खोलने की योजना पर कार्य कर रही है।