रांची :- जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज रांची समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (VMC) एवं विद्यालय सलाहकार समिति (VAC) की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राँची, श्री मिथलेश केरकेट्टा, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा राँची, डॉ• आदित्य कुमार झा, अभिभावक प्रतिनिधि श्री मनेश्वर महतो एवं संबंधित अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
उपायुक्त राँची सह अध्यक्ष विप्रस ज•न•वि• राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (VMC) एवं विद्यालय सलाहकार समिति (VAC) सत्र-2023-24 की बैठक में समीक्षा करते हुए संबंधित मामलों में कई आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
विद्यालय में बिजली का कनेक्शन ग्रामीण फीडर से है जिसकारण बिजली की समस्या प्रायः देखने को मिलती है। जिस कारण निर्वाध विधुत आपूर्ति के लिए शहरी फीडर से परिवर्तित कराने के लिए उपायुक्त राँची द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
11 हजार बोल्ट तार जो विद्यालय परिसर के मध्य से जा रहा है उसे आधुनिक कवर केबल से स्थान्तरित या अंडरग्राउंड कराने की जरुरत है। जिसपर उपायुक्त राँची द्वारा जिला विधुत विभाग को पत्र लिख कर इसे पूरा कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बालिका छात्रावास के सामने सोलर पैनल एवं सोलर लाइट सुरक्षा की दृष्टिकोण से अतिआवश्यक है। जिसपर उपायुक्त राँची द्वारा जिला स्तरीय मद से इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया।
विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने स्थित खाली जगह जो नवोदय विद्यालय के अधीनस्थ जमीन है, उसमें चारदीवारी निर्माण एवं उक्त कार्य में संभावित बाधा के निराकरण के संबंध में उपायुक्त राँची द्वारा आवश्यकता अनुसार पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।
विद्यालय परिसर में कम से कम 04 अतरिक्त शिक्षक/ कर्मचारी आवास निर्माण की आवश्यकता एवं कंप्यूटर कक्षा के लिए एक कक्षा रूम की आवश्यकता को देखते हुए, उपायुक्त राँची द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई कर नविस मुख्यालय भेजने के लिए सहमति प्रदान की गई।
संबंधित अधिकारी द्वारा उपायुक्त राँची को जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में कम से कम 04 चापानल की आवश्यकता है। जिसपर उपायुक्त राँची द्वारा संबंधित अधिकारी को चापानल लगाने का निर्देश दिया गया।
संबंधित अधिकारी द्वारा उपायुक्त राँची को जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में नविस द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आवंटित फंड से मरम्मती एवं रख-रखाव का कार्य जैसे- छात्रावास में सीपेज रिपेयर, कॉट रिपेयर, दरवाजा एवं खिड़की मरम्मत आदि कार्य कराना हैं, जिसपर उपायुक्त द्वारा इन सभी कार्य के लिए अपनी सहमति दी गई।
उपायुक्त राँची द्वारा विद्यालय में वर्ष में कम से कम दो बार स्वास्थ्य जाँच कराने के लिए की टीम को कैम्प लगा कर स्वास्थ्य जाँच कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया।
विद्यालय परिसर के आंतरिक सड़क की कालीकरण की आवश्यकता की जानकारी संबंधित अधिकारी द्वारा उपायुक्त राँची को दिया गया। जिसपर उनके द्वारा संबंधित विभाग को पत्र लिख कर इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया गया।
उपायुक्त राँची द्वारा विद्यालय परिसर के अंतेवासियों को जल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाटर रिजर्ववेयर निर्माण कराने के लिए अपनी सहमति दी।
उपायुक्त राँची द्वारा विद्यालय की चारदीवारी पर जहाँ कंसट्रीना वायर नही हैं, वहाँ फैनसिंग कराने के लिए अपनी सहमति प्रदान की।
उपायुक्त राँची, द्वारा विद्यालय परिसर के पुराने वाटर पाइप लाइन कनेक्शन को परिवर्तित कराने को लेकर अपनी सहमति प्रदान की।
संबंधित अधिकारी द्वारा उपायुक्त राँची को जानकारी देते हुए कहा कि स्किल सेंटर एवं आटोमेटिव कोर्स के पठन-पाठन हेतु दो क्लास रूम उपलब्ध नही हैं। जिसपर उनके द्वारा संबंधित विभाग से कार्यवाही करने को कहा जायेगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25 का पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 तक है। जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राँची को उनके अधीनस्थ प्रखंडवार सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को कम से कम 05 ऑनलाइन आवेदन प्रति विद्यालय कराने हेतु पंजीयन बढ़ोतरी के लिए उपायुक्त राँची द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।