ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

लातेहार: महुआडांड़ में शनिवार को संत जेवियर्स महाविधालय के विद्यार्थियों, प्रोफेसर्स सह प्राचार्य महोदय के द्वारा पूरे महुआडांड़ अनुमंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर महुआडांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग जी तथा अन्य मतदान निरीक्षण पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविधालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्थानीय निवासियों के समक्ष मतदान सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को योग्य, कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों को मतदान करने के लिए सलाह दी गई।

राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अविनाश यादव ने स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुवे कहा कि “आप सभी नागरिकों को सही उम्मीदवार का चयन करने का अधिकार प्राप्त है इसलिए अपने राजनीतिक अधिकार (मतदान का अधिकार ) का सदुपयोग करते हुए हमें ऐसे योग्य, कर्मठ व सुशिक्षित उम्मीदवार को मत देना है जो देश के वर्तमान और भविष्य को दोनों को सुरक्षित रख सके।”


तत्पश्चात महाविधालय के प्राचार्य महोदय  डॉ. फादर एम. के. जोश ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ” यदि भारतीय संविधान हमलोगों को अधिकार देता है हमारा भी फ़र्ज़ है कि हम राष्ट्र को बेहतर तरीके से संचालित करने मतदान करके अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जागरूक होना जरूरी है क्योंकि जो जागरूक मतदाता है वही जानता है कि भारत भाग्य विधाता है।


महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी भी कार्यक्रम में अंत तक उपस्थित रहें तथा उन्होंने यहां के नागरिकों को लोकतंत्र को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए मतदान करने का संकल्प दिलाया।

इस तरह के जागरुकता अभियान चलाने के लिए महुआडांड़ बीडीओ ने विद्यार्थियों की बहुत सराहना की तथा कहा कि संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ के विद्यार्थी शुरुआत से ही प्रत्येक राजनीतिक व सामाजिक गतिविधि में भाग लेते हैं जिससे गांव, समाज व राष्ट्र का भला हो इस तरह से यह कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *