---Advertisement---

नए कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल से नपं के वार्ड पार्षदों ने की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

On: October 14, 2024 9:59 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री बंशीधर नगर पंचायत के 7वें कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित राजकमल से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नपं कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने नए कार्यपालक पदाधिकारी को विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर राधा कृष्ण जी की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। वही वार्ड पार्षदों ने क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही शहर में अतिक्रमण,मुख्य सड़क जाम,नाली,सड़क सहित समस्याओं से अवगत कराते हुए इसे निष्पादन करने का आग्रह किया।

नपं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मुख्य उद्देश्य : राजकमल

नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए के लिए सभी के सहयोग से कदम उठाएंगे। किसी भी कार्यालय में सभी तरह के कार्यों का निष्पादन करने में कर्मी का अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों को एक साथ लेकर नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण रूप से विकास करेंगे।

आने वाले समय में श्री बंशीधर नगर का नाम जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने वार्ड पाषर्दो से भी सहयोग कि अपील की। बता दे कि नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल पाकुड़ जिले से नगर परिषद से आए है। जबकि तत्कालीन अमरेंद्र कुमार चौधरी का पाकुड़ जिले में स्थानांतरित हो गया है।

मौके पर वार्ड पार्षदों में मुख्य रूप से नीरज कुमार, राजकुमार प्रसाद, रंजन कुमार छोटू, संदीप कुमार कमलापुरी, अनिल कुमार गुप्ता, सुधीर प्रजापति, नसरूल्लाह अंसारी एवं राजेश कुमार चंद्रवंशी उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती