---Advertisement---

मेराल: ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को दिए गए गर्म कपड़े

On: December 26, 2025 8:41 PM
---Advertisement---

मेराल (गढ़वा): कड़ाके की ठंड के बीच मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए गर्म वस्त्र वितरण अभियान लगातार 27वें दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में बुधवार को मेराल प्रखंड के परसाही गांव में विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाई गई।


अभियान के तहत बच्चों, बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के बीच स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, मोज़ा सहित अन्य ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। गर्म कपड़े मिलने से प्रवासी मजदूर परिवारों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता दिखा। ग्रामीणों ने इसे ठंड के मौसम में जीवनदायिनी सहायता बताया।


यह अभियान अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में निरंतर संचालित किया जा रहा है। जनसहयोग से एकत्रित सामग्री को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों के बीच मानवीय अपनापन, संवेदना और भरोसे का संदेश देना भी है।


स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन और अभियान से जुड़े लोगों के प्रति आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे प्रयास ठंड के मौसम में गरीब, मजदूर और प्रवासी परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं।


मौके पर रविंद्र पासवान, कंचन प्रसाद, प्रिंस कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे और अभियान में सक्रिय सहयोग किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now