---Advertisement---

झारखंड में 72 घंटे मूसलाधार बारिश की चेतावनी, आज इन जिलों में अलर्ट; जानें

On: July 5, 2025 3:27 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: झारखंड में 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को कोल्हान और संताल प्रमंडल के सभी जिलों समेत रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, खूंटी, गिरिडीह, हजारीबाग में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज यानी शनिवार को राज्य के कई जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो में भारी बारिश हो सकती है, इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सात जुलाई को सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में पिछले एक जून से लेकर मानसून सीजन में 395 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षापात 226.3 मिमी से 75 प्रतिशत अधिक है। वहीं, रांची में 651.2 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य वर्षापात 235.0 मिमी से 177 प्रतिशत अधिक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now