मंत्री बन्ना पर प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप लगाने के खिलाफ मानहानि के मामले में विधायक सरयू राय के खिलाफ वारंट!

ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता पर प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने आरोप लगाकर जिसके खिलाफ मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मानहानि मामले में विधायक सरयू राय कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का जमानतीय वारंट जारी किया है।विधायक सरयू राय को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।

बता दें कि प्रतिबंधित हथियार रखने का आरोप विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाया था। इस मामले में मंत्री ने विधायक पर मानहानि का मुकदमा किया था लेकिन एमपी एमएलए न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया था। जिससे विधायक सरयू राय को राहत मिली थी लेकिन विधायक सरयू राय में मंत्री पर प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप लगाया था जिसके खिलाफ भी मंत्री ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में विधायक सरयू राय के कोर्ट में मौजूद नहीं रहने के कारण उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

बता दें कि कोरोना प्रोत्साहन राशि के समय विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर गलत तरीके से प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

उसी को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के स्पेशल जज ऋषि कुमार ने विधायक सरयू राय को पेश होने को कहा है। मालूम हो कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने चाईबासा के एमपी-एमएलए न्यायालय में अपने वकील द्वारा सरयू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

इसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि विधायक सरयू राय द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र के तहत सोशल मीडिया एवं विभिन्न अखबारों के जरिये उनके खिलाफ गलत जानकारी एवं झूठे तथ्य प्रसारित किये गये जिसमें बताया गया कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं एवं अपने लोगों को गलत तरिके से कोरोना प्रोत्साहन राशि दिलाया है जबकि स्वास्थ्य विभाग ने भी स्पष्ट किया था कि स्वास्थ्य सचिव समेत सभी लोगों को नियम के अनुसार ही प्रोत्साहन राशि वितरित करने की अनुशंसा की थी जिसमें बाद में मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं पहल करते हुए प्रोत्साहन राशि के निर्णय को अस्वीकार करते हुए वापस करने का निर्देश विभाग को दिया था. इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सरयू राय को कानूनी नोटिस भी संप्रेषित किया था. इसका सरयू राय ने कोई जवाब।देना भी उचित नहीं समझा था, इसी क्रम में कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण इसमें पेशी के लिए वारंट जारी हुआ है।

गौरतलब है कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी ऑफिस ऑफ़ सीक्रेट के तहत मामला दर्ज कराया है जो प्रकिया धीन है।

Satyam Jaiswal

Satyam Jaiswal

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

1 hour

कांवड़ लेकर जा रहा था पति, रास्ते में पत्नी के प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…

1 hour

जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर डीसी ने पोटका निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को किया सम्मानित

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति…

3 hours

आज का राशिफल 31 जुलाई 2025 , बृहस्पतिवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज का दिन आपके लिए आनंददायक…

4 hours

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

झारखंड वार्ता धनबाद: आगामी 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित धनबाद दौरे को…

4 hours

सीआईडी की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत पर निशाना, आतंकी गतिविधियों को लेकर भी जताई चिंता

झारखंड वार्ता रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को राज्य की…

4 hours