ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

पश्चिम बंगाल:- बर्द्धमान जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों पर एक बड़ी लोहे से बनी पानी के टंकी के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 3 की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद सभी घायल लोगों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां 35 वर्षीय माफिजा खातून, 17 वर्षीय क्रांति कुमार समेत 3 की मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों का इलाज जारी है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर 3 रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 से ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।

दरअसल, बर्द्धमान स्टेशन के प्लेटफार्म 2 और 3 के बीच जो लोहे की पानी टंकी थी उसमें करीब डेढ़ लाख लीटर पानी था। टंकी को प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर लैंडिंग फुट ओवरब्रिज से जोड़ा गया था। उन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई लोग ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। अचानक भार के कारण पानी की टंकी फुट ओवरब्रिज की छत के साथ ढह गई। जिससे यह बड़ा हादसा हो गया, प्लेटफॉर्म पर मौजूद हजारों यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।