ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- मुरी पूर्वी और बांसारूली पंचायत के लोहार टोला में विभिन्न जगहों पर झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो के दिशा निर्देश के अनुसार मुरी पूर्वी पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार और आजसू पार्टी के पंचायत प्रभारी की मदद से टैंकर के द्वारा ग्रामीणों के बीच पानी की आपूर्ति की गई। बताते चलें कि क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार बारिश नहीं होने के कारण पानी की किल्लत अभी भी जारी है। लोगों को शादी विवाह और मृत्यु भोज करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक की पहल पर ग्रामीणों के बीच पानी उपलब्ध कराया गया जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।