---Advertisement---

‘हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’,  टैरिफ वार के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

On: September 5, 2025 10:04 PM
---Advertisement---

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर एक नया बयान देकर कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। काश उनका साथ लंबा और समृद्ध भविष्य लेकर आए।”

ट्रंप ने अपने इस पोस्ट के साथ हाल ही में संपन्न हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मंच पर नजर आ रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने चुप्पी साधी

भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “हमारे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है।”

SCO सम्मेलन और चीन की परेड के बाद आया बयान

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन में SCO सम्मेलन हुआ था। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन दोनों शामिल हुए थे। इसके बाद 3 सितंबर को बीजिंग में हुई चीन की विशाल सैन्य परेड में भी पुतिन और जिनपिंग एक साथ मंच साझा करते दिखे।

टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका-भारत संबंध

ट्रंप प्रशासन और भारत के बीच हाल के दिनों में टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है। ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है, इसलिए यह “सजा के तौर पर” उठाया गया कदम है।

ट्रंप ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था, भारत अमेरिकी सामानों पर 100% टैरिफ लगाता है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। लंबे समय तक दोनों देशों के बीच संबंध “एकतरफा” रहे।

रणनीतिक मायने

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान न केवल भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में खटास का संकेत देता है बल्कि भू-राजनीतिक समीकरणों में भी बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत ने रूस से सस्ते दाम पर कच्चे तेल की खरीद बढ़ाई है। वहीं, अमेरिका लगातार भारत पर रूस से दूरी बनाने का दबाव डालता रहा है।

ट्रंप के बयानों ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि भारत, रूस और चीन की बढ़ती निकटता को अमेरिका सहजता से नहीं देख रहा। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस टैरिफ विवाद और कूटनीतिक तनाव के बीच भारत-अमेरिका संबंध किस दिशा में आगे बढ़ते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now