---Advertisement---

तेज बारिश से रांची में मौसम हुआ सुहाना, ईस्ट जेल रोड पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम

On: May 18, 2025 3:12 PM
---Advertisement---

रांची: रांची में शनिवार को तेज़ आंधी और झमाझम बारिश ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं शहर की यातायात व्यवस्था को भी अस्त-व्यस्त कर दिया। ईस्ट जेल रोड में एक बड़ा पेड़ गिर जाने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गई। इस वजह से वाहनों को दूसरे रास्ते से घूम कर जाना पड़ रहा है। बारिश इतनी तेज़ थी कि कई चार पहिया वाहन चालकों को सड़क किनारे अपने वाहन रोकने पड़े। तेज़ हवा और आंधी के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों से छोटे-बड़े पेड़ गिरने की खबरें भी आई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बारिश के साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क किनारे पानी जमा होने से पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतें हुईं। मौसम विभाग ने पहले ही तेज़ हवा, मेघ गर्जन और बारिश की चेतावनी जारी की थी। रांची ही नहीं, राज्य के अन्य जिलों से भी बारिश की खबरें मिल रही हैं। फिलहाल रांची का मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन शहर की रफ्तार पर बारिश का असर साफ़ दिख रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now