---Advertisement---

मझिआंव: बच्चों के भविष्य से कैसा खिलवाड़? लंबे समय से ड्यूटी से नदारद शिक्षक का नाबालिग भतीजा चला रहा था स्कूल

On: January 31, 2025 2:13 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सलगा पूर्व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। अचानक निरीक्षण के दौरान विद्यालय के दोनों शिक्षक विनोद कुमार प्रजापति और अजय कुमार राम अनुपस्थित पाए गए।

जांच उपरांत पाया गया कि दोनों शिक्षक वर्षों से स्कूल नहीं आ रहे हैं सरकार की आंख में धूल झोंक कर बिना पढ़ाए ही वेतन उठा रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राकेश सिंह कुमार सहाय ने बताया कि दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो जिला शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की सिफारिश की जाएगी।

जांच के दौरान चौंकाने वाली खबर यह आई है कि शिक्षक का नाबालिक भतीजा स्कूल चल रहा था और उसी के सहारे पढ़ाई कर रहे थे। इस जांच के बाद शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। जहां बिना पढ़ाई ही शिक्षक को वेतन मिल रहा है। प्रशासन सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now