ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Hindu New Year 2024:- अंग्रेजी कैलेंडर और पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार नया साल 1 जनवरी से शुरू होता है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत चैत्र मास की प्रतिपदा से मानी जाती है। हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व माना जाता है, क्योंकि इस तिथि पर नया साल मनाने के पीछे एक पौराणिक कारण है। आइए आपको बताते हैं कि हिंदू नववर्ष कब शुरू हो रहा है।

साल 2024 में हिंदू नववर्ष की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 9 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है। अभी हिंदू माह 2080 चल रहा है और 9 अप्रैल 2024 से विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कराया था। इस 2081 के संवत्सर का नाम क्रोधी रहेगा। पंचांग भेद से इसका नाम कालयुक्त है, इसका राजा मंगल है और मंत्री होगा शनि। इस वर्ष ग्रहों के दशाधिकार में 7 विभाग क्रूर ग्रहों को और 3 विभाग शुभ ग्रहों को मिले हुए हैं। मंगल के राजा और शनि के मंत्री होने से यह वर्ष बहुत ही उथल पुथल वाला रहेगा। शासन में कड़ा अनुशासन देखने को मिलेगा। साथ ही इस दिन से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं, जिसमें आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है।

हिंदू नववर्ष का महत्व

ब्रह्मांड पुराण के इस श्लोक के अनुसार, सृष्टि की रचना अनुसार, भगवान विष्णु ने सृष्टि की रचना का कार्य ब्रह्मा जी को सौंपा। माना जाता है कि ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी। इसलिए हिंदू धर्म में इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही इस तिथि पर धार्मिक कार्य करने का भी विशेष महत्व है। साथ ही यह तिथि इसलिए भी खास है क्योंकि इसी तिथि से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर आदिशक्ति प्रकट हुई थी।

इन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की जाएगी। बता दें कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।

शुभ मुहूर्त

1. 8 अप्रैल 2024 को रात 11:50 से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू होगी।
2. 9 अप्रैल 2024 को रात 08:30 बजे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की समाप्ति।
3. चैत्र नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06:02 से सुबह 10:16 बजे तक।

4. कलश स्थापना का अभिजित मुहूर्त सुबह 11:57 से दोपहर 12:48 तक।

हिन्दू कैलेंडर के महीनों के नाम

चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।