ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

सोनीपत (हरियाणा):- राई थाना क्षेत्र के जठेड़ी गांव में मां को थप्पड़ मारने की रंजिश में दो भाइयों ने पड़ोसी युवक की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी युवक को उसके कमरे से बाहर खींचकर गली में लाए और गले व पेट में चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचित किया गया। राई थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने दोनों आरोपियों (तुषार, रितिक) को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मृतक युवक (जितेंद्र) का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

क्या है मामला?

मृतक जितेंद्र के भाई समुंद्र ने बताया कि उसके भाई की करीब चार दिन पहले पड़ोस में रहने वाले तुषार व रीतिक की मां के साथ कहासुनी हो गई थी। जितेंद्र ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इसी रंजिश के चलते सोमवार के दिन शाम पौने छह बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई जितेंद्र की हत्या कर दी। वह अपनी मां कमलेश के साथ मौके पर पहुंचे तो मोनू गली में खून से लथपथ मृत पड़ा था। जितेंद्र की चाकू से वार कर हत्या की गई थी। उसके गले व पेट में कई जगह पर चाकू से वार किए गए थे। उन्हें पता लगा कि उनके भाई को कमरे से बाहर खींचकर लाने के बाद चाकू से हमला किया गया।