अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सामने आए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस वारदात में बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता, सौतेली मां और नौकरानी पर जानलेवा हमला कराया था। इस हमले में पिता और नौकरानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौतेली मां गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर का है। 10 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र पटेल, उनकी पत्नी और घर में काम करने वाली नौकरानी सीमा बैग घर के आंगन में खून से लथपथ पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि तीनों अचेत अवस्था में थे, जिनमें से राजेंद्र पटेल और नौकरानी की मौत हो चुकी थी, जबकि महिला की सांसें चल रही थीं।
घायल महिला को तत्काल अनूपपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले शहडोल मेडिकल कॉलेज और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल महिला का इलाज जबलपुर में जारी है।
शुरू में गुमराह करता रहा बेटा
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान मृतक के नाबालिग बेटे आलोक पटेल से भी पूछताछ की गई। शुरुआत में आलोक ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं था और खेत में सो रहा था।
लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि आलोक का अपने पिता और सौतेली मां से अक्सर विवाद होता रहता था। वह आए दिन पिता की डांट-फटकार और सख्ती से नाराज रहता था।
संपत्ति को लेकर थी नाराजगी
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि राजेंद्र पटेल अपने बेटे को अक्सर सुधार की हिदायत देते थे और कहते थे कि यदि वह नहीं सुधरा तो पूरी संपत्ति छोटे बेटे के नाम कर देंगे। इसी बात को लेकर आलोक के मन में गहरी नाराजगी और गुस्सा भर गया था।
पुलिस की सख्ती के बाद आलोक टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 25 नवंबर को उसके जन्मदिन पर वह बिना बताए दोस्तों के साथ घर से चला गया था। इस बात पर पिता ने उसे डांटा और थप्पड़ भी मारा। इसी अपमान और नाराजगी के चलते उसने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
रात में घुसकर किया हमला
आलोक ने अपने दोस्तों को पिता और सौतेली मां की हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी और फिर रात के समय सभी आरोपी घर में घुसे। आरोपियों ने कुल्हाड़ी और चाकू जैसे धारदार हथियारों से राजेंद्र पटेल, उनकी पत्नी और नौकरानी पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमले में राजेंद्र पटेल और नौकरानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
तीन गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पिता की कथित प्रताड़ना और संपत्ति को लेकर हुए विवाद ने नाबालिग बेटे को इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने अपने ही माता-पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पिता ने डांटा तो बेटे ने रची खौफनाक साजिश, नाबालिग दोस्तों को 5 लाख में दी माता-पिता की हत्या की सुपारी, पिता-नौकरानी की मौत; मां गंभीर














