कौन हैं ‘झारखंड टाइगर’ चंपई सोरेन? जो होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
रांची:- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आज इस्तीफा दे दिया। झामुमो सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है और उन्हें सीएम पद के लिए नामित किया गया है। कल रात हुई बैठक में सोरेन सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों ने दो कोरे कागजों पर हस्ताक्षर किए, एक पर हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन और दूसरे पर चंपई सोरेन का नाम था। अब विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम पद के लिए चंपई सोरेन का नाम फाइनल हो गया है।
- Advertisement -