कोडरमा: परिजनों ने ही नाबालिग लड़की को कुल्हाड़ी से काटकर बालू में गाड़ दिया! जाने क्यों
कोडरमा: मरकच्चो से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां एक नाबालिक लड़की को पड़ोसी के से प्रेम करना उसकी जान पर बनी! पिता दो भाइयों ने ही कुल्हाड़ी से काटकर पंचखेरी नदी के समीप बालू में गाड़ दिया।
इस प्रकार हुआ मामले का खुलासा
कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के मुताबिक नाबालिग लड़की निभा पांडेय के पिता मदन पांडेय (73) द्वारा 5 फरवरी को मरकच्चो थाना में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम लगातार नाबालिग की खोजबीन में जुटी हुई थी। 12 फरवरी को मरकच्चो के पंचखेरो नदी के पास बालू के नीचे से पुलिस ने एक शव बरामद किया था. जिसका सिर और एक हाथ गायब था।
एसपी ने बताया कि जब नाबालिग लापता हुई थी तो आखिरी बार उसके मोबाइल का लोकेशन उसके घर के पास ही मिल रहा था. ऐसे में पुलिस ने परिजनों को भी संदेह के घेरे में रखते हुए जांच पड़ताल शुरू किया. गुरुवार को बालू के नीचे मिले शव को पुलिस ने जब नाबालिग के पिता मदन पांडेय, बड़े भाई नीतीश पांडेय और छोटे भाई ज्योतिष कुमार पांडेय से शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो परिजनों ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के घर में बने नए सेप्टिक टैंक की जांच पड़ताल की. जिसमें लड़की के सिर का बाल पाया गया और दुर्गंध भी महसूस की गई।
एसपी ने बताया कि इसके बाद जब नाबालिग के परिजनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो तीनों ने नाबालिग की हत्या करने की बात स्वीकार की. मृतका के भाई ज्योतिष कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि 2 फरवरी को उसकी बहन निभा पांडेय दोपहर करीब 12:30 बजे किसी युवक से फोन पर बात कर रही थी. इसको लेकर मना करने के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि उसने बहन को अकेला पाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया और शव को सेप्टिक टैंक में गाड़ दिया. इसके बाद पिता ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज करा दिया. निभा इस वर्ष इंटर की परीक्षा देने वाली थी. उनके पिता होमगार्ड जवान से रिटायर हुए हैं.
- Advertisement -